भोपाल। राज्य शासन ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 20 जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इन 20 जिलों में श्योपुर, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिन्दवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिण्डोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी और होशंगाबाद शामिल हैं।
राज्य शासन ने कहा कि इन जिलों में यदि तीन स्थानीय अवकाश का उपभोग किया जा चुका है, तो इस वर्ष 9 अगस्त को एक अतिरिक्त स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिये जिला कलेक्टर अधिकृत है। राज्य शासन ने 9 अगस्त को ऐच्छिक अवकाश स्वीकृत करने का निर्णय भी लिया। यह अवकाश मिला कर ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 62 हो जायेगी।
इनमें से शासकीय सेवक अपनी इच्छानुसार तीन ऐच्छिक अवकाश ही ले सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना अनुसार 61 ऐच्छिक अवकाश घोषित किये गये हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com