छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी को टारगेट कर पिछले कुछ समय से एक्टिव हुए कमलनाथ आज अपने लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा आए। यहां उन्होंने प्रेस से भी बातचीत की। सामान्यत: छिंदवाड़ा में कमलनाथ से केवल प्रायोजित प्रश्न ही पूछे जाते हैं परंतु इस बार एक पत्रकार ने प्रभात झा के पॉलिटिकल फैक्ट्री वाले बयान पर टिप्पणी मांग ली। कमलनाथ चुपचाप आगे निकल गए।
बता दें कि सांसद प्रभात झा ने बयान दिया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में पॉलिटिकल फैक्ट्री चलाते हैं। जिसमें सीएमडी वे खुद हैं। 4 एमडी हैं 2 जीएम हैं 12 एजीएम और 4000 पेड वर्कर हैं, जो कांग्रेस के नहीं उनके निजी वर्कर हैं। छिंदवाड़ा के पत्रकार बहुत अच्छे से जानते हैं कि एमडी और जीएम के नाम से प्रभात झा ने किसे संबोधित किया।
छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि सितम्बर के आखिर तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 27-28 अगस्त तक कांग्रेस का घोषणा पत्र भी तैयार कर लिया जाएगा। कमलनाथ शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचे थे।