MPPSC फिर हुई गड़बड़, वेबसाइट के सिर पर फोड़ा गलती का ठीकरा | MP NEWS

BHOPAL: भर्तियों को लेकर आलोचना झेल रहे एमपीपीएससी में एक बार फिर गड़बड़ी सामने आई है। और यह गड़बड़ी इस बार पीएससी की वेबसाइट पर सामने आई है। दरअसल, बीआर अंबेडकर विवि और भौतिक शास्त्र के रिजल्ट में तीन दिन में दूसरी बार संशोधन किया गया है। इसके बाद इस पर मचे बवाल पर पीएससी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी मानी है। पीएससी का मानना है कि यह परेशानी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से हुई है।

हाल ही में पीएससी पर यह भी आरोप लगे हैं कि हिंदी के रिजल्ट में OBC-सामान्य का कटऑफ 366 जबकि OBC महिला का कटऑफ 367 है। इसको लेकर भी पीएससी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। महिलाओं के कट ऑफ नंबर ज्यादा होने से कंफ्यूजन बढ़ गई है। इससे पहले पीएससी ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां शुरु की थीं।

उसमें भी भर्ती प्रक्रिया पर गड़बड़ियों के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि पीएससी ने नियम जारी होने के बाद लगभग 19 संशोधन किए हैं। हैरानी इस बात से भी है कि कुछ संशोधन को परीक्षा का परिणाम निकलने के बाद किए गए। कांग्रेस ने इसे व्यापम-2 करार दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });