डोकलाम पर अभी भी डटी है चीन की सेना: राहुल गांधी का दावा | national news

नई दिल्ली। भारत के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने डोकलाम पर चीज की सेना अभी भी मौजूद है। यह दावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चाहते तो इसे रोक सकते थे, परंतु उन्होंने सावधानी से नजर नहीं रखी। श्री गांधी ने कहा कि डोकलाम कोई अलग मुद्दा नहीं है। यह लगातार होने वाली घटना का हिस्सा थी। यह एक प्रक्रिया थी। 

मोदी को लगता है कि डोकलाम कोई इवेंट है
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि डोकलाम कोई इवेंट है। अगर वह सावधानी से नजर रखते थे तो उसे रोक सकते थे। राहुल गांधी ने यह बात लंदन के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटिक स्टडीज में कही है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी का आरोप लगाते हुये कहा कि जो शब्द इस्तेमाल किये गये हैं वह काफी दिलचस्प हैं। उन्होंने कहा,' चीन ने सेना का हटा ली है। जबकि सच्चाई यह है कि चीन की सेना अभी तक वहां मौजूद है।'

गौरतलब है कि वह कल रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ ने किया था। उन्होंने यहां पर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे भाषण दिए जा रहे हैं और नफरत पैदा की जा रही है, लेकिन किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और नौजवान अपने लिए बेहतर भविष्य नहीं देख पा रहे हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });