भाजपाईयों ने शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाए | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। बीजेपी के खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोलकर बैठे पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आज शायद पहली बार कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के शाहदरा में वह उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के साथ वह मैला ढोने वाले लोगों के पुनर्वास कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे। वहां उनको बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। ये शायद पहली बार है कि शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी के अंदर से ही ऐसा विरोध झेलना पड़ा है। बिहार के पटना साहिब से सांसद सिन्हा पिछले तीन-चार सालों से कई बार पार्टी  विरोधी बयान दे चुके हैं लेकिन अभी तक बीजेपी के किसी भी  नेता ने उनके खिलाफ मुंह नहीं खोला। यहां तक कि गुजरात विधानसभा चुनाव के समय तो उन्होंने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा था। 

हाल ही में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा पर भी पार्टी के रुख के खिलाफ ही बयान दिया है। उन्होंने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने का बचाव करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी दोनों ने पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्षों को गले लगाया था। सिन्हा ने कहा कि सिद्धू ने खुद इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे दिया है और ‘‘मुझे नहीं लगता है कि किसी भी विवाद के लिए कोई जगह है।’’ 

लोकसभा सदस्य सिन्हा ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान अपने समकक्ष नवाज शरीफ को गले लगाया था। हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी यात्रा के दौरान नवाज शरीफ को गले लगाया था।’’  
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });