बाबा रामदेव ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक कदम और आगे बढ़ा दिया हैं। 72वें स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर पतंजलि ने सोशल मीडिया क्षेत्र में भी अपने कदम रख दिए हैं। योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि कम्युनिकेशन ने एक नया मैसेजिंग ऐप किम्भो (Kimbho) रिलॉन्च किया है जिसे व्हाट्सएप का स्वदेशी वर्शन कहा जा रहा है। Kimbho की टैगलाइन ‘अब भारत बोलेगा’ रखी गई है। किम्भो नाम रखने की वजह के पीछे पतंजलि के प्रवक्ता तिजारावाला तर्क देते हैं कि, “किम्भो संस्कृत में हाल-चाल पूछने और खैर-खबर लेने के लिए आम संवाद में प्रयोग होता है जैसे हम बोलते हैं “किम्भो भैया” यानी.. क्या हाल है भैया और क्या चल रहा है, क्या खबर है?”
Kimbho एक रियल टाइम मेसेजिंग ऐप है जिससे आप फ्री में फोन और वीडियो कॉल करने के साथ प्राइवेट और ग्रुप चैट भी कर सकते हैं। कॉलिंग करने के अलावा इसमें व्हाट्सएप की तरह अन्य कई शानदार फीचर दिए गए है जिसका आप लुत्फ़ उठा सकते है। इस एप के जरिए आप कोई भी टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो, वीडियो, स्टीकर्स, लोकेशन, GIF, डूडल और आदि दूसरी चीजें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Kimbho App में क्या है ख़ास
Kimbho ऐप में आप इमोजी, स्टीकर्स, हैंड फ्री डूडल के जरिए चैट कर सकते हैं।
आप फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, ऑडियो भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं।
आप परिवार और दोस्तों के साथ ग्रुप चैट कर सकते हैं।
कांटेक्ट लिस्ट से जुड़े लोगों के साथ आप ऑडियो और वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं।
मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं।
एक ही नंबर से आप कई जगह लॉन-इन कर सकते हैं।
Kimbho एप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल आप kimbho.com पर भी कर सकते हैं।
सेटिंग के जरिए आप मैसेज और फाइल्स को ऑटो डिलीट कर सकते हैं।
अपने मोबाइल में किम्भो एप DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें