BHOPAL: देशभर में रेलवे का टाइम टेबल आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से बदला जाएगा। इसका असर देशभर की लंबी दूरी की 500 ट्रेनों पर पड़ेगा। नई समय सारिणी लागू होने के बाद इनके गंतव्य तक पहुंचने के समय में दो घंटे तक की कमी आएगी। नई समय सारिणी रेलवे की वेबसाइट पर 13 अगस्त तक अपलोड कर दी जाएगी। 14 अगस्त की रात 12 बजे ये लागू हो जाएगी। आईआरसीटी ने टिकट बुक करा चुके यात्रियों को अलर्ट करना पहले अपनी ट्रेन का समय जरूर पता कर लें।
भारतीय रेल में अभी तक पहली जुलाई से रेलवे की नई समय सारिणी लागू करने का प्रचलन है। देरी होने पर पिछले कुछ सालों से पहली अक्टूबर तक समय सारिणी जारी की जाती रही है। सारिणी में नई ट्रेनों का संचालन और वर्तमान ट्रेनों का समय निर्धारित किया जाता है। किस ट्रेन के स्टॉपेज कम या ज्यादा किए गए हैं, इसकी जानकारी भी इसमें होती है। डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पहली जुलाई के बजाय 15 अगस्त से नया टाइम टेबल लागू करने का आदेश दिया है।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि नई समय सारिणी लागू होने के बाद भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 95 मिनट पहले पहुंच जाएगी। वहीं गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल अपनी 2330 किलोमीटर की यात्रा 115 मिनट पहले पूरा कर लेगी। 1929 किलोमीटर का सफर तय करने वाली गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की यात्रा 95 मिनट पहले पूरी हो जाएगी। रेलवे ने स्टेशनों पर ठहराव का वक्त भी कम किया जा रहा है। इसी तरह कम आवाजाही वाले स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं ठहरेगी। लाइन और आधारभूत संरचना की बेहतरी, स्वचालित संकेतक और 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दूरी तय करने वाले नए लिंके-हॉफमेन बुश कोचों से ट्रेन तेजी से गंतव्य तक पहुंच सकेगी।