
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा से शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें वेतन काफी देर से दिया जाता है। उनके वेतन से जो ईपीएफ काटा जा रहा है, उसका जनवरी माह से कोई अतापता ही नहीं है, जबकि एनएचएम के मिशन संचालक के स्पष्ट निर्देश है कि माह की 5 तारीख को हर हाल में कर्मचारियों को वेतन दिया जाए। कलेक्टर ने तत्काल एडीएम संदीप करेकेट्टा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इस पर एडीएम आरसीएच शाखा पहुंचे और अकाउंट संबंधित रिकॉर्ड जब्त कर लिया।
वहीं एडीएम के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम भी आरसीएच पहुंचे और संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित शाखा में पदस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों के बयान दर्ज किए। बयान में आरसीएच के कर्मचारियों ने अपनी गलती छुपाने के लिए एसडीएम से कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की समय पर वेतन हाजिरी नहीं मिलती है, जिस कारण वेतन देरी से मिलता है। एडीएम का कहना है कि जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी,जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com