भोपाल। ग्वालियर शिवपुरी हाइवे के नजदीक जंगल में स्थित सुल्तानगढ़ वॉटर फॉल में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 17 लोगों के नीचे गिर जाने की खबर थी। यह झरना 100 फीट नीचे गिरता है। इसमें से कुछ जिंदा निकल आए शेष लापता था। कितने जिंदा लौटे अब तक पता नहीं चल पाया है परंतु पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी के अनुसार कुल 9 लापता हैं। इसमें से 7 लाशें ऊपर आ गईं हैं।
बता दें कि सुल्तानगढ़ वॉटर फॉल में 15 अगस्त को जब लोग छुट्टी का आनंद ले रहे थे, अचानक बाढ़ आ गई। इसकी चपेट में आए कई लोग बह गए जबकि करीब 45 लोग एक चट्टान पर चढ़ गए। पुलिस और सेना की तमाम कोशिशों के बाद 6 लोगों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा सका। सरकारी कोशिशों नाकाम होने के बाद मोहना के 3 युवकों ने रात 3 बजे के बाद बाढ़ की चपेट में आए 45 लोगों को जिंदा बचाया।
अब तक जिन शवों की पहचान हो चुकी है उनमें
फैज अली पुत्र मसीद अली घोसीपुरा रेलवे स्टेशन अहमद नगर ग्वालियर
ऋषिकांत पुत्र श्याम लाल कुशवाह शिंदे की छावनी
सोनू उर्फ प्रिंस अभिषेक पुत्र रामसेवक कुशवाह निवासी गिरवई जिला ग्वालियर
लोकेन्द्र सिंह कुशवाह गिरवई जिला ग्वालियर
भूपेश पुत्र गोपाल कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 65 गिरवाई
विशाल पुत्र प्रदीप चौहान उम्र 21 साल निवासी चार शहर का नाक
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com