भोपाल। कल तक सीएम शिवराज सिंह मध्यप्रदेश के 'जगत मामा' हुआ करते थे, कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि सीएम मामा की जगह साला हो गए। मामला बढ़ते बढ़ते सीएम शिवराज सिंह तक जा पहुंचा और उन्होंने भी कह डाला 'मेरी करोड़ो बहने हैं मैं कईयों का साला हूँ कानून अपना काम करेगा'
दरअसल, मामला ट्रेफिक रूल्स का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति और 2 महिलाएं नजर आ रहीं हैं। व्यक्ति ट्रेफिक पुलिस से कह रहा है कि शिवराज सिंह मेरा साला है। हालात यह बने कि दोनों महिलाओं और शिवराज सिहं के कथित जीजा के हंगामे के चलते ट्रेफिक पुलिस ने भी उनका चालान नहीं बनाया।
किनारे खड़े किसी जागरुक नागरिक ने इसे अपने मोबाइल से शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। चंद घंटों में यह वीडियो देश भर में वायरल हो गया और शुक्रवार को तो सीएम शिवराज सिंह का बयान तक आ गया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
मेरा साला है #मुख्यमंत्री, तुम क्या समझते हो...— Sandeep Singh (@SINGH_SANDEEP_) August 23, 2018
ख़ुद को CM का रिश्तेदार होने का दावा करने वाले शख्श ने नही कटवाया चालान
चैकिंग के दौरान भड़का पुलिसकर्मी पर... अब पुलिस भी बेबस क्या करे ?@ChouhanShivraj @DGP_MP @OfficeOfKNath @INCMP @JM_Scindia @brajeshabpnews pic.twitter.com/20Cgp9jYy4