मिड डे मील और आंगनबाड़ी कार्य सहायिका ने ली STUDENT की जान | NATIONAL CRIME NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। शहडोल में मिड डे मील मौत की वजह बन गया. यहां चूल्हे पर पकाए जा रहे मिड-डे मील ने साढ़े चार साल की छात्रा की जान ले ली। घटना जोधपुर के भर्राटोला स्कूल की है। सुहासिनी बैगा नाम की बच्ची पास की आंगनबाड़ी में गयी थी। आंगनबाड़ी से महज 100 मीटर दूर स्थित प्राथमिक पाठशाला भर्राटोला में चूल्हे पर मिड-डे मील पकाया जा रहा था और मौके से खाना बनाने वाली सहायिका गायब थी। उसी दौरान सुहासिनी चूल्हे पर पक रही खौलती दाल में गिर गई। बच्ची 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गई। 

घटना की सूचना पाकर पहुंचे शिक्षक आनन-फानन में सुहासिनी को लेकर जिला अस्पताल गए। सुहासिनी को भर्ती कराने के बाद उसके परिजनों को 250 रुपए देकर चलते बने। बच्ची की हालत देखते हुए उसे जबलपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां हुए इलाज से भी कुछ हासिल नहीं हुआ। 

पांच दिन तक ज़िंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद मंगलवार 28 अगस्त को सुहासिनी की मौत हो गयी।परिवार उसका शव लेकर शहडोल लौट आया है। उसका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!