GWALIOR: कोतवाली क्षेत्र के लोहिया बाजार में 27 जुलाई को सृष्टि जैन पर उसका प्रेमी अर्पित जैन शादी के लिए दबाव बना रहा था, जबकि उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। प्रेमी उसे मेकअप करने व दोस्ताें से बात करने से भी रोकता था। प्रेमी के दबाव के कारण ही सृष्टि ने अर्पित को वीडियो कॉल करने के बाद फांसी लगा ली थी।
घटना के समय सृष्टि घर में अकेली थी और घटना के बाद ही अर्पित उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। युवती सृष्टि के पिता अनिल जैन ने परिजन के साथ एसपी से मिलकर अर्पित पुत्र अजय जैन व उसके दोस्तों पर हत्या का संदेह जताया था।
परिजन ने बताया था कि घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अर्पित व उसके दोस्त उनके घर की रैकी करते नजर आ रहे हैं। अर्पित जिस पंखे पर फांसी लगाने की बात कह रहा है, उस पंखे की धूल व जाले भी नहीं हटे हैं। कमरे में सृष्टि के चश्मे का कांच भी टूटा मिला है और अर्पित की साफी भी मिली थी।