WALMART-FLIPCART का गठजोड़ खतरे में | BUSINESS NEWS

NEWS ROOM
व्यापारियों के संगठन CAIT यानि कि कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट सौदे पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की है। कैट ने अपनी अपील में कहा है कि इस आदेश को निरस्त किया जाए, क्योंकि उसे अपनी सुनवाई का मौका नहीं दिया गया है। सीसीआई ने आठ अगस्त को अमेरिकी खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट द्वारा भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी के अधिग्रहण सौदे को मंजूरी दी थी।

अपनी अपील में कैट ने कहा है की उसने इस सौदे के खिलाफ आयोग में आपत्तियों का एक विस्तृत दस्तावेज दाखिल किया था। जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि किस प्रकार छूट और लागत से भी कम मूल्य पर माल ई-कॉमर्स पोर्टल पर फ्लिपकॉर्ट द्वारा बेचा जा रहा है। 

वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट का गठजोड़ ई-कॉमर्स के जरिये देश के खुदरा बाज़ार में कीमतों को प्रभावित करेगा। इससे असमान प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनेगा और छोटे व्यापारी वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!