भोपाल। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश का दौर जारी है। अब काले बादलों ने मध्यप्रदेश के 20 जिलों को घेर लिया है। कई स्थानों पर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे यहां काफी ज्यादा मात्रा में बारिश हो सकती है। कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। बीते दो दिन से जारी बारिश से टीकमगढ़ और दतिया जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। ओरछा में बेतवा नदी उफान पर है।
यहां बहुत भारी बारिश की चेतावनी
भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, गुना, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, राजगढ़, नीमच एवं मंदसौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग का कहना है कि उपरोक्त में से कई जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। श्योपुर 41.0, नौगांव 37.2, सतना 25.1, दतिया 18.0, टीकमगढ़ 08.0, ग्वालियर 12.4, खजुराहो 22.0, इंदौर 10.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com