इंदौर। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, और चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई दिनों से बादलों की आवाजाही के बीच शुक्रवार अलसुबह से इंदौर में बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। इंदौर में अब तक 639.3 मिलीमीटर (25 इंच) बारिश हो चुकी है, जबकि इस समय तक 723.3 मिमी (28) बारिश हो जाना चाहिए थी।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें जबलपुर, सागर, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, उमरिया, अनूपपुर, रीवा, डिंडौरी, सतना, नरसिंहपुर, मंडला, कटनी, होशंगबाद, बैतूल, रायसेन विदिशा, सीहोर, अशोकनगर और गुना जिले शामिल हैं।
ये सिस्टम बने
पूरी संभावना है कि डीप डिप्रेशन सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ सकता हैै। मानसून द्रोणिका वर्तमान में फिरोजपुर, अंबाला, मेरठ, उरई, डाल्टनगंज, चाईबासा से बंगाल की खाड़ी तक बनी है। ऐसे में तेज बारिश हो सकती है। डीप डिप्रेशन सिस्टम के अलावा एक अन्य द्रोणिका बंगाल की खाड़ी से झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्व मप्र, दक्षिणी उप्र से उत्तर-पूर्व हरियाणा तक बनी हुई है। ऐसे में प्रदेश में झमाझम बारिश के पूरे आसार हैं।