भदावर बस और हारवेस्टर की भिड़त, बस पलटी, 9 घायल

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां फतेहपुर चौराहे के पास एक बस और एक हारवेस्टर में आमने सामने से भिड़त हो गई। इस हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गईं। इस हादसे में बस में सबार 7 लोग घायल हो गए। जबकि हारवेस्टर में सबार दो लोगों को भी चोट आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। 

जानकारी के अनुसार भदावर बस ग्वालियर से गुना की और जा रही थी। तभी सामने से आ रही हारवेस्टर और बस की आमने सामने से भिड़त हो गई। इस हादसे में बस में सबार जानकीलाल पुत्र उमरचंद उम्र 33 साल निवासी गुना,रामश्री पत्नि जानकीलाल जाटव उम्र 30 निवासी,बृजेश जाटव पुत्र करोडी जाटव उम्र 28 निवासी गुरूकुदवाया थाना मायपुर,टिंकू जाटव पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 37 निवासी ग्वालियर,सीतेन्द्र कोरकू पुत्र राजेन्द्र कोरकू उम्र 32 साल निवासी कोलारस,लीला जाटव पत्नि जगदीश जाटव उम्र 45 साल निवासी ग्राम चमारी थाना आटा जिला जालौन यूपी,श्रीराम पुत्र नत्थूराम प्रजापति उम्र 32 निवासी अटारी थाना इंदार घायल हो गए। 

इस हादसे में हारवेस्टर में सबार राजू मेहरा पुत्र जरनेल सिंह मेहरा उम्र 19 साल निवासी पंजाब,सतहान सिंह पुत्र भरपूर सिंह उम्र 30 निवासी पंजाब को भी गंभीर चोटे आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });