भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल एवं इंदौर शहर में चल रहीं BRTS की बसों के पास बनवाने के लिए कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि नगरनिगम के कई काउंटर बना रखे हैं परंतु सरकारी सेवाएं अक्सर उपभोक्ता के लिए आरामदायक नहीं होतीं परंतु अब आप सिर्फ एक मोबाइल एप डाउनलोड करके ना सिर्फ भोपाल एवं इंदौर BRTS के बस पास बना सकते हैं बल्कि BRTS और Atal Indore City Transport Services Limited (ICTSL) के टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं।
Ridlr एक public transport ticketing and commuting app है। इसमें यह सुविधा मिली है। इतना ही नहीं इस एक मोबाइल एप से आप दिल्ली, मुम्बई सहित भारत के लगभग हर बड़े शहर के लोकल ट्रांसपोर्ट के टिकट और पास प्राप्त कर सकते हैं।
यह मात्र 12एमपी का एप है और इसे फिलहाल 10 लाख से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं। लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए इसका तेजी से विस्तार किया जा रहा है।
मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें