
बिना प्रमाण पत्र के कोषालयों ने वेतन देयक स्वीकार नही किये जिस कारण से अनेक अधिकारी कर्मचारी का माह सितम्बर का वेतन अटक गया है और अब उन्हें बिना वेतन के ही जन्मअष्टमी का त्यौहार मनाना पडेगा। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. कटियार एवं उप प्रांताध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने कहा कि विभाग एवं संस्था प्रमुख ने समय पर जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को नही सौंपी जबकि कर्मचारी अधिकारियों ने समयसीमा में जानकारी अपने अपने कार्यालय में जमा कर दी थी।
कुछ कार्यालयों में केवल एक दिवस में जानकारी चाही गई जिससे जानाकरी समय पर प्रस्तुत नही हो सकी। नेताद्वय ने मांग की है कि अधिकारी कर्मचारियों की तंख्याह तुरंत आहरित की जायें।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com