भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सब रजिस्ट्रार अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अशोक शर्मा नियमानुसार हुई रजिस्ट्री के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी।
दरअसल, पंजाबी बाग निवासी राजेश द्विवेदी ने अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवाई थी। रजिस्ट्री की कार्रवाई के बाद राजेश द्विवेदी ने जब सब रजिस्ट्रार से रजिस्ट्री की कॉपी मांगी तो उसने 40 हज़ार रुपये रिश्वत के रूप में देने की मांग की, पेशकश से परेशान होकर राजेश ने सबूतों के साथ इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।
लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को केमिकल लगे नोट राजेश को दिए और उसे आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय भेजा और जैसे ही राजेश ने सब रजिस्ट्रार को रुपये दिए तो घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने अशोक शर्मा को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com