भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे। रोड शो भोपाल के लालघाटी से शुरू होकर भेल के दशहरा मैदान तक होगा। इसके बाद दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा जिसमें राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने 17 सितंबर को राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इस दौरान राहुल गांधी मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद वे भोपाल में रोड शो करेंगे। इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने यह जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे। हालांकि कमलनाथ ने राहुल गांधी के दौरे की विस्तृत जानकारी नहीं दी थी लेकिन अब कांग्रेस मीडिया सेल की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि राहुल गांधी भोपाल में रोड शो करेंगे।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के दौरों के एक्शन प्लान की तैयारी दिल्ली में जोरों से चल रही है। राहुल गांधी के एमपी दौरों को लेकर हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक हो चुकी है। तब बताया गया था कि सितंबर में राहुल गांधी मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे शुरू करने वाले हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com