BJP कार्यकर्ता महाकुंभ: BHOPAL पुलिस का रूट प्लान एवं HELPLINE NUMBER | Karyakarta Mahakumbh Google Map

भोपाल। भाजपा के महाकुंभ के लिए मंगलवार को राजधानी आने वाले वाहनों का रूट प्लान जारी किया गया है। आयोजन में करीब 40 हजार छोट-बड़े वाहन भी राजधानी आएंगे। इसे देखते हुए भेल क्षेत्र के सेंट पॉल, जेवियर, कॉर्मल कॉन्वेंट, सेंट थेरेसा, रमन, जवाहर, हेमा आदि स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चेक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, शहर के भीतर प्रमुख इलाकों में आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

इंदौर की तरफ से आने वाले वाहन

कार्यक्रम में इंदौर तरफ से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, बकारिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेडा, चैपाड़ा कला, पटेल नगर बाइपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वॉइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग स्थल में पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाले वाहन

राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ा कला जोड़, पटेल नगर बाइपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वॉइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में बस पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले वाहन

सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बांई ओर मुड़कर बस पार्किग में बस पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन

होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन 11 मील से झागरिया रोड से होकर पटेल नगर चैराहे से बांयी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बांयी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में बस पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

भोपाल रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल जाने वाले

भोपाल रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल जाने वाले कार्यकर्ताओं के सभी बस एवं चार पहिया वाहन वाहन अल्पना तिराहा, संगम तिराहा से राइट लेकर ब्रिज होते हुए बजरिया तिराहा एवं प्लेट फार्म नंबर 1 से बजरिया होते हुए प्रभात चैराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प, रत्नागिरी तिराहा से जम्बूरी मैदान प्रवेश द्वार पर कार्यकताओं को छोड़कर रिटर्न होंगे।

हबीबगंज स्टेशन से कार्यक्रम स्थल जाने वाले

हबीबगंज स्टेशन पर आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए प्लेट फार्म नंबर 1 की ओर से सभी बस एवं चार पहिया वाहन स्टेशन के सामने से बाएं टर्न लेकर गणेश मंदिर तिराहा होते हुए आरओबी के ऊपर से बाएं होकर साकेत नगर एवं प्लेट फार्म न.-05 की तरफ से दाएं लेकर आरआरएल तिराहा से बाएं लेकर साकेत नगर होते हुए बरखेड़ा चौराहा ,विजय मार्केट से महात्मा गांधी स्कूल तिराहा में कार्यकताओं को छोड़कर रिटर्न होंगे।

यह मार्ग प्रतिबंधित रहेगा

कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चेक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस ओर से आने-जाने वाले लोग खजूरी कलां मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। 

इन इलाकों में रूट डॉयवर्ट किया जा सकता है, आवश्यक होने पर ही जाएं

शहर के प्रमुख स्थानों गांधी नगर तिराहा, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक, गांधीपार्क, कंट्रोल रूम तिरहा, डीबी माॅल, बोर्ड ऑफिस, ज्योति ब्रिज, गोविन्दपुरा टर्निंग, करियर काॅलेज, भेल क्षेत्र तथा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों से आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। 

हेल्पलाइन नंबर

यातायात में किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्प लाइन नंबर 2443850, 2677340 पर फोन कर सकते हैं। आप डायल 100 का उपयोग भी कर सकते हैं। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!