भोपाल। मध्य प्रदेश में एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट का विरोध तेज हो रहा है। सवर्ण समाज के लोगों ने मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे और एट्रोसिटी एक्ट का विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को दो महीने का समय दिया गया है।
सवर्ण समाज ने कहा कि हमारा विरोध किसी एक पार्टी के विरोध में नहीं है। हम इस कानून को बनाने वालों के खिलाफ हैं। संसद में नेताओं ने इसे अपने फायदे के लिए पारित कर दिया। इस दौरान रैली निकालने की भी तैयारी रही हैं।
मध्य प्रदेश में हर दिन एसटी-एससी एक्ट को लेकर हर दिन किसी न किसी जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ये सभी मांग कर रहे हैं कि एट्रोसिटी एक्ट में किए गए संशोधन को वापस लिया जाए।