सुप्रीम कोर्ट हमारा है, विधानपालिका हमारी है, ये देश हमारा है: BJP के मंत्री ने कहा | National News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शनिवार को विवादित बयान दिया कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा, क्योंकि 'सुप्रीम कोर्ट हमारा है।' बहराइच में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा, 'मंदिर हमारा अराध्य है। मंदिर बनेगा। मंदिर बनाने के लिए हम लोग संकल्पबद्ध हैं।' जब एक पत्रकार ने उन्हें याद दिलाया कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है और उस पर फैसला आना बाकी है। तो उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में है तभी तो। सुप्रीम कोर्ट भी तो हमारा ही है ना, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है। न्यायपालिका भी हमारी है। विधानपालिका भी हमारी है। ये देश भी हमारा है। मंदिर भी हमारा है।' 

वर्मा पिछले चार बार से बहराइच से विधायक हैं, अभी वे यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री हैं। जैसे ही उनका बयान न्यूज चैनल पर प्रसारित किए जाने लगा तो उन्होंने एचटी को फोन पर बताया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया लेकिन उन्होंने अपनी सफाई में भी वहीं बयान दोहरा दिया। 

उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब था कि सुप्रीम कोर्ट इस देश का हिस्सा है और वह हमसे ही जुड़ा हुआ है। और हमें पूरा भरोसा है कि मंदिर अयोध्या में ही बनेगा।' उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'हमने क्या गलत कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है। अरे भाई हमारा तो सब कुछ है। जब ये देश हमारा है तो सब कुछ हमारा है ना।'
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });