बीजेपी विधायक राम कदम ने अपने विवादित बयान जिसमें उन्होंने युवाओं से कहा था कि अगर आपको लड़की पसंद है और और आपके मां बाप को भी लड़की पसंद है तो लड़की को भगाने में मैं आपकी मदद करूंगा, पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मामला मुंबई के घाटकोपर का है। दरअसल बीजेपी विधायक राम कदम का दही हांडी के एक कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सामने आया जिममें वे भीड़ को संबोधित करते हुए कहते सुने गए, "आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तो आप (युवा) मुझसे मिल सकते हैं. मैं 100 फीसदी मदद करूंगा, अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइये. अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिये) आपके हवाले कर दूंगा। "
राम कदम के इस विवादित बयान पर राजनीति गरमा गई और एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उनके बयान पर अपना विरोध जताया और ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट में लिखा कि कैसे इनके राज्य में महिलायें सुरक्षित रह सकती हैं? मामले को तूल पकड़ता देख राम कदम ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ''मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया जा रहा है. मेरा बयान केवल इतना ही था कि शादी करते समय मां-बाप की भी सुने और आगे का जो बयान वहां आया है वो मेरा नहीं है, वो वहां के युवाओं के माहौल के हिसाब से मैंने वो बात माइक पर कही"
राम कदम ने आगे कहा,"मेरी अपील लड़के और लड़कियों दोनों से थी. मेरा बयान लड़के-लड़की दोनों मां-बाप की बात माने ये था. भीड़ ने नीचे से कहा लड़की मानती नहीं या इस तरह के समय में क्या करें तो मैंने अपना मोबाइल नंबर देने वाला बयान दिया" बयान को लेकर एनसीपी की आपत्ति पर राम कदम ने कहा, "अर्थ का अनर्थ किया गया है अधूरा बयान सुना गया है. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. जिस बात पर आपत्ति है वो भीड़ को जवाब देने के लिए कहा गया है. NCP के पास मुद्दे बचे ही नहीं हैं इसलिए वो इसे तूल दे रहे हैं और इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं."