नई दिल्ली। BSNL ने रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन की टक्कर में एक नया धमाकेदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 75 रुपये के इस प्लान में डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10 जीबी डेटा मिलेगा।
इसके अलावा 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 500 एसएमस की सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल के उपभोक्ता एक्स्ट्रा चार्ज देकर इसकी वैलिडिटी 90 या 180 दिनों तक बढ़वा सकते हैं। फिलहाल यह प्लान मुंबई और दिल्ली के बीएसएनएल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह अन्य सर्किल में भी उपलब्ध होगा।
इसकी वैलिडिटी बढ़ाने के लिए आपको मिनिमम 98 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद वैलिडिटी 90 दिनों तक के लिए बढ़ जाएगी। हाल ही में कंपनी ने 74 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्लान लॉन्च किया था।