बाजार में डेटिंग एप तो बहुत से हैं परंतु फेसबुक लोगों को दोस्तों से जोड़ने का जरिया था। यह समाचार संप्रेषण का महत्वपूर्ण माध्यम भी था परंतु अब फेसबुक ने भी डेटिंग की सुविधा शुरू कर दी है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने अपने इस ऐप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसकी टेस्टिंग अभी कोलंबिया में की जा रही है।
डेस्कटॉप यूजर्स को नहीं मिलेगा फायदा
ध्यान देने वाली बात यह है कि फेसबुक की इस सेवा का फायदा डेस्कटॉप यूजर नहीं ले सकेंगे। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है और फेसबुक के साथ ही उपलब्ध कराई जा रही है। द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में फेसबुक के प्रॉडक्ट मैनेजर नाथन शार्प के मुताबिक,. 'डेटिंग एक ऐसी चीज है, जिसे सालों से हमने फेसबुक पर होते हुए देखा है और अब बस हमने इसे और आसान बना दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका हिस्सा बनें। हमने सोचा कि यही सही वक्त है।'
मुख्य प्रोफाइल से अलग होगी
डेटिंग का यह फीचर पूरी तरह से वैकल्पिक है। प्राइवेसी बनाए रखने के लिए फेसबुक एक व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल से सिर्फ नाम और उम्र का ही इस्तेमाल करेगा। इससे आपके किसी भी घरवाले या रिश्तेदार को पता नहीं चल पाएगा कि आप डेटिंग कर रहे हैं। यूजर ही आप इस डेटिंग सर्विस को चुनेंगे, आपसे एक अलग डेटिंग प्रोफाइल बनाने के लिए कहा जाएगा। इसमें आपको अपने बारे में जानकारी देनी होगी, एक प्रोफाइल फोटो होगी, निजी जानकारी के अलावा कुछ निजी सवालों के जवाब भी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com