FUTURE MAKER LIFE CARE PRIVATE LIMITED की जांच कर रही तेलंगाना पुलिस ने 3000 करोड़ की धोखाधड़ी के सबूत जुटाने का दावा किया है। साइबराबाद सिटी पुलिस ने पहली बार खुलासा किया कि फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी राधेश्याम सुथार (CMD RADHE SHYAM SUTHAR) घर और प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 60 लाख रुपए नगर, 4 लैपटॉप और 6 मोबाइल फोन, 10 कारतूस सहित रिवॉल्वर, कंपनी प्रोड्क्टस सहित 3 एसयूवी गाड़ियां जब्त हुई हैं। बता दें कि यह मल्टी लेवल मार्केटिंग के तहत किए गए घोटाले का मामला है। लोग इसे नेटवर्क मार्केटिंग भी कहते हैं।
इन लोगोें ने शुरू किया था कारोबार
साइबराबाद सिटी पुलिस के कमिश्नर ऑफ पुलिस वीसी सजनार ने कहा कि सीसवाल निवासी राधेश्याम (सीएमडी) और टिब्बी निवासी बंसीलाल (एमडी), फतेहाबाद के गांव किरढान का सतबीर (डिस्ट्रीब्यूटर एवं पाटर्नर), नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर सुंदर सिंह और मनोज ने कंपनी शुरू की। तीन साल में हजारों करोड़ की कंपनी हो गई। आरोपियों के गैजेट्स व बैंक स्टेटमेंट खंगालने के बाद आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने 3 हजार करोड़ के फ्रॉड की पुष्टि की है।
नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से किया फ्रॉड:
लोगों को कम पूंजी लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने का सपना दिखाया।
बड़े होटल में सेमिनार व मीटिंग में ब्रेनवॉश करके अपने जाल में फंसाया।
हेल्थ, एग्रीकल्चर एंड फूड सप्लीमेंट को प्रमोट करके लोगों को जोड़ा।
चेन सिस्टम स्कीम की आड़ में हजारों करोड़ का फ्रॉड किया।
यह फ्रॉड ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से हुआ।
कंपनी के उत्पाद प्रमाणित नहीं थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com