यहां पढें, आँसू क्यों निकलते हैं, हिचकी क्यों आती है | HEALTH NEWS

हमारे शरीर का हर अंग किसी न किसी पार्ट से जुड़ा है, तभी तो हमें कभी अचानक पसीना आ जाता है, तो कभी आंखों में कुछ जाते ही सबसे पहले पलखें बंद हो जाती हैं। शरीर में अचानक ऐसे कई परिवर्तन होते हैं, जो हम महसूस तो करते हैं, लेकिन इनके बारे में नहीं जानते कि ऐसा होता क्यों है और इनके ऐसा होने के पीछे क्या कारण है। तो आइए आज हम आपको शरीर में अचानक होने वाले परिर्वतनों का मतलब बताने जा रहे हैं। ये परिवर्तन कुछ न कुछ संकेत देते हैं। जानिए कैसे। 

रोंगटे क्यों खड़े होते हैं
कभी आपको ठंड लगे या कोई देशभक्ति गीत बज रहा हो, तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। दरअसल, ऐसा होने पर हमारा दिमाग गर्माहट महसूस करने लगता है। ये हमारे दिमाग के गर्म होने का संकेत देता है। 

पेट में खलबली क्यों मचती है
कभी-कभी आपके पेट में कुछ अजीब से हलचल और खलबली मचती होगी। ऐसा खासतौर पर तब होता है जब हम कोई इंटरव्यू या कॉम्पीटीशन में हिस्सा लेने पहुुंचते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डर की वजह से हमारे शरीर में एड्रानिल हार्मोन निकलते हैं। 

आंखों में आंसू क्यों आते हैं
आंखों में आंसू आने का मतलब या तो खुशी से होता है या गम से। लेकिन सही अर्थ ये है कि आंसू हमारी आंखों की सफाई करते हैं। 

हिचकी क्यों आती है
अक्सर बैठे-बैठे ही हिचकी आने लगती है। तो हम कहते हैं कि कोई याद कर रहा है लेकिन आपको बता दें कि जब भी कोई चीज हम जल्दबाजी में खा लेते हैं, तो न्यूमोगैस्ट्रिक नर्व पर दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से हिचकी आती है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!