इंदौर। योगितागंज पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया है। छात्रा बहन के साथ जा रही थी, तब आरोपित ने उसका हाथ पकड़ लिया और विरोध करने पर चांटे मारकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर छात्र पंकज तुलसीराम खेड़े निवासी किला कॉलोनी बाग (धार) के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। छात्रा भी मूलतः धार जिले की रहने वाली है।
उसने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय पहले चितावद स्थित कोचिंग में पढ़ने जाती थी। पंकज से इसी दौरान दोस्ती हुई थी। दोनों मिलते-जुलते रहते थे। 17 अगस्त को पंकज ने कहा कि वह शादी करना चाहता है। छात्रा ने कहा कि दोनों एक समाज के नहीं हैं। लिहाजा शादी नहीं हो सकती। छात्रा ने पिता को भी इस घटना के बारे में बताया और पंकज से बात करवाई।
बुधवार को वह बहन के साथ चिड़ियाघर जा रही थी। तब पंकज बाइक से आया और इंदिरा प्रतिमा के पास छात्रा का हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर मारपीट की और फरार हो गया। छात्रा थाने पहुंची और केस दर्ज करवा दिया।