इंदौर। शहर में पति द्वारा पत्नी को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने बार-बार पति को रोका लेकिन उसने वीडियो कॉल के दौरान ही फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक एरोड्रम थाना इलाके के लक्ष्मणपुरा कालोनी के रंजीत पिता रामनाथ ओझा (32) ने देर रात अपने घर में खुदकुशी कर ली।
दरअसल रंजीत का उसकी पत्नी से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था और वह मायके में रह रही थी। रंजीत इससे बहुत दुखी और परेशान रहता था। आत्महत्या करने से पहले रंजीत ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं अपनी जान दे रहा हूं, इससे पहले कि पत्नी कुछ समझ पाती वह ऊपर चढ़ा और फंदे पर लटक गया।
यह देख उसकी पत्नी के होश उड़ गए, उसने तुरंत इसकी जानकारी घरवालों को दी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और परिवार के लोग वहां पहुंचे तब तक रंजीत पिता रामनाथ ओझा(32) की मौत हो चुकी थी।