भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से कैंसर पॉलिसी का नया प्लान लांच किया है। इस प्लान का लाभ 20 वर्ष से 65 वर्ष के लोग ले सकते हैं। यह बात शनिवार को एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरुण राजदान ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 200 रुपए की किस्त में 10 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से शनिवार को अपना 62वां स्थापना दिवस मनाया।
50 लाख रुपए तक का लिया जा सकता है बीमा
उन्होंने कहा कि 2400 रुपए वार्षिक किस्त देकर व्यक्ति 10 लाख रुपए तक का कवर पा सकता है। इसमें अधिकतम 50 लाख रुपए तक का बीमा लिया जा सकता है। इसके तहत यदि पॉलिसी लेने के 6 माह बाद व्यक्ति कैंसर बीमारी के किसी भी स्टेज से ग्रस्त हो जाता है तो उसकी 3 साल तक किस्तें माफ कर दी जाएंगी।
इसके अलावा उसे कैंसर इलाज के लिए 10 प्रतिशत तक पैसा दिया जाना शुरू किया जाएगा, वहीं वह एकमुश्त भी अपना पैसा ले सकेगा। उन्होंने कहा कि 20 से 65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति यह बीमा करवा सकेगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com