मंदसौर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मंदसौर ने आज पिपलिया मंडी में आए मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का जोरदार विरोध किया। बता दें कि भारत बंद से पहले आज भी पूरे प्रदेश भर में नेताओं का घेराव किया जा रहा है। ग्वालियर में महापौर को चूड़ियां सौंपी गईं।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संभाग प्रभारी नेपाल सिंह, जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, जिला महासचिव देवेंद्र सिंह बोरखेड़ी, जिला सह मीडिया प्रभारी गजराज सिंह सिसोदिया, रणजीत सिंह जी मुंडेरी जसपाल सिंह झाला, के पी सिंह जी, दशरथ सिंह जी, बाबू खेड़ा गोपाल सिंह जी राजेंद्र सिंह जी हेमंतसिंह जी राजवीर सिंह जी नटवर सिंह कृष्णपाल सिंह कुलदीप सिंह महेंद्र सिंह जी भारतसिहं श्यामसिहं पंकजसिहं जसपालयिहं आदि करणी सैनिक परशुराम सेना और सपाक्स संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान युवाओं ने नारे लगाए।
क्या है मामला
सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज होते ही गिरफ्तारी की शर्त हटा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि मामला दर्ज होने के बाद पहले जांच की जाए और फिर गिरफ्तारी। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए अध्यादेश ले आई और वो फटाफट संसद में पारित भी हो गया। अब जनता भड़क गई है। लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में ही चुनौती दी जानी चाहिए थी। अध्यादेश क्यों लाए।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com