MORENA: रेत माफिया ने रेंजर को कुचलकर मार डाला | mp news

ग्वालियर। खबर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से आ रही है। यहां रेत माफिया ने ट्रेक्टर से कुचलकर  वनविभाग के अधिकारी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को मार डाला। घटना शुक्रवार 07 सितम्बर 2018 सुबह की है। 

डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह NH-3 पर स्थित वन चैक पोस्ट पर तैनात थे। वो रोज़ की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान रेत की अवैध खुदाई करके माल ढो रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली वहां से गुजरी। सूबेदार सिंह ने ड्राइवर को रोकने के लिए इशारा किया। लेकिन ड्राइवर नहीं माना। उसके बाद सूबेदार सिंह ने लोहे के नुकीले अवरोधक लगाकर ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टर चालक को रुकना पड़ा लेकिन वो डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह से बहस करने लगा।

दोनों के बीच झड़प चल ही रही थी कि पीछे से आ रहे रेत माफिया के दूसरे ट्रैक्टर ने सूबेदार सिंह को टक्कर मार दी और फिर उन्हें बुरी तरह रौंदता हुआ भाग गया। बुरी तरह ज़ख़्मी डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह की मौत हो गयी। मुरैना में रेत माफिया लगातार प्रशासन पर हावी है। यहां आईपीएस अफसर नरेन्द्र कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों और आम जनता को  अपना शिकार बना चुका है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });