भोपाल। कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सितम्बर में जारी कर दी जाएगी परंतु मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले ही पन्ना जिले में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया और इसी के साथ उन्हे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। सिंधिया ने मुकेश नायक को प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हे 50 हजार वोटों से जिताने की अपील की, बदले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए 'मुकेश नायक आएगा तो जूते खाकर जाएगा।'
पन्ना में कांग्रेस पार्टी उस समय दो फाड़ हो गई। जब पवई में उम्मीदवार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवर्तन यात्रा के दौरान विधायक मुकेश नायक का हाथ उठा कर 50 हजार वोटों से जीत दिलाने की अपील कर डाली। मुकेश नायक को प्रत्याशी घोषित करने से आक्रोशित स्थानीय कांग्रेसियों ने शाहनगर में सिंधिया के सामने हंगामा किया। वहीं मुकेश भगाओ पवई बचाओ के नारे लगाए, साथ ही मुकेश नायक आएगा तो जूते खाकर जाएगा जैसे नारे लगा कर विरोध जताया।
वहीं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाते दिखे। उन्होंने नाराज नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी के अंदर अपनी बात रखें। अब यह मामला सुगल उठा है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज सिंधिया की इस बात से नाराज हैं। मामला जल्द ही राहुल गांधी के सामने पहुंचने की संभावना है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com