भोपाल। पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघ द्वारा पूर्व में शासन से नियमतिकरण एवं स्थाई वेतनमान को लेकर कई ज्ञापन दिए एवं आन्दोलन किये लेकिन सरकार ने हमारी मांगो पर विचार नही किया है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। इसलिए सभी पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है।
संगठन के प्रदेश सचिव 'दिनेशकुमार सेन' ने तकनिकी शिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन एवं मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त प्राचार्यों को इसकी सूचना दे दी गई है। सभी अतिथि व्याख्याता दिनांक 29-08-2018 से 07-09-2018 तक 10 दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, पठन-पाठन कार्य नहीं करेंगे एवं आगामी 5 सितम्बर को इच्छा मृत्यु के लिए महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम महामहिम राज़यपाल मध्यप्रदेश को देंगे सामूहिक रूप से ज्ञापन।
संगठन की मुख्य मांगे इस प्रकार है:-
1. सभी पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता को अतिथि व्याख्याता न मानकर तदर्थ सेवा व्याख्याता मानकर न्यूनतम 3 वर्ष संविदा नियुक्ति की जावे।
2. जब तक सभी अतिथि व्याख्याताओं का नियमितीकरण नही हो जाता तव तक विभाग की ओर से किसी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया आयोजित न की जावे।
3. सभी पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं को उच्च शिक्षा विभाग में जारी आदेश के अनुसार एक मुस्त वेतनमान प्रतिमाह न्यूनतम रूपये 30000 दिया जाना लागू किया जावे।
4. यदि विभाग द्वारा किसी भी नियमित व्याख्याता का संविलियन अथवा स्थानांतरण किया जाता है उस स्थिति में पूर्व निर्धारित पद के विरुद्ध कार्यरत अतिथि व्याख्याता को न हटाया जावे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com