भोपाल। शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गुरू के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म में घर-घर जा कर तालियां बजानी पड़ेंगी। दरअसल शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में प्रदेश भर से 500 शिक्षकों को बुलाया गया था, जिसमें चुने हुए 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते समय शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा, 'अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म में घर-घर जा कर तालियां बजानी पड़ेंगीं'। मंत्री के इस बयान से शिक्षकों में असहज स्थिती देखी गई लेकिन मजबूरन उन्हें भी तालियां बजानी पड़ीं।
शिक्षक दिवस पर यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम भोपाल की नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में हुआ. इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. जिन्होंने कार्यक्रम में इस वर्ष के राज्यस्तर पर चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया. साथ ही पिछले वर्ष राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रदेश के शिक्षकों का भी सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी 'महात्मा गांधी नई तालीम अभियान' का पोस्टर और 'गांधी जी की नई तालीम के शिक्षण शास्त्र' पुस्तक का राज्यपाल द्वारा विमोचन किया गया.
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com