कमलेश सारड़ा/ नीमच। एससी/एसटी एक्ट के विरोध में नीमच मे सपाक्स संगठन के नेतृत्व में लगभग 50 से भी अधिक सामाजिक संगठनों ने मौन रैली में भाग लेकर एक्ट का विरोध किया।
मौन रैली में हजारो कि संख्या मैं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पुरुष महिलाएं युवक युवतियाँ शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज, स्वणर्कार समाज, माहेश्वरी समाज, बोहरा समाज, सिंधी समाज, जैन समाज, ब्राह्मण समाज, खंडेलवाल समाज, पाटीदार समाज, कायस्थ समाज, वेश्य समाज, सोधीया समाज, पोरवाल समाज,
राजपूत समाज, सेन, तेली, माली, धोबी, जायसवाल, ग्वाला, तम्बोली, गायरी, गूजर, मिणा, धाकड़, पंजाबी, मराठा, बैरागी आदि उपस्थित थे। मौन रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए आग्रोह भवन पहुँची जहां मंदसौर के पूर्व कलेक्टर हीरा लाल दिव्वेदी ने संबोधित किया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com