भोपाल। चुनावी साल में, अधिकारियों में सरकार की दहशत देखिए। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की जिस जिला पंचायत ने अब तक चौरई गांव तक की सड़क नहीं बनवाई, आज सीईओ जिला पंचायत रोहित सिंह खुद पहुंच गए, वो भी बैलगाड़ी पर सवाल होकर। पीएम आवास योजना और दूसरे विकास कार्यों का निरीक्षण मात्र करने के लिए। बता दें कि इन दिनों ग्रामीण इलाकों में स्वीकृत विकास कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को सीधे सस्पेंड किया जा रहा है। इसलिए सीईओ ने कच्ची सड़क पर कीचड़ के कारण कार को छोड़ा और बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंच गए।
कहानी शुक्रवार 31 अगस्त 2018 की है। सीईओ रोहित सिंह ने यहां जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खूट पिपरिया मे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनने वाले मकानों का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चौरई ममता कुलस्ते, एसडीओ संजीव सनोडिया,सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।
सीईओ बैलगाड़ी पर, अमला कीचड़ में पैदल पैदल
बता दें कि सरकारी दहशत के चलते इन दिनों तमाम अधिकारी/कर्मचारी हर हाल में विकास कार्यों को आचार संहिता लगने से पहले पूर्ण करने की कोशिश कर रहे हैं। अब केवल 1 माह बचा है। कलेक्टरों पर भारी दवाब है। हालात यह हैं कि मध्यप्रदेश में हर रोज दर्जनों अधिकारियों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। शिवराज सिंह चाहते हैं कि आचार संहिता लगने से पहले सभी स्वीकृत कार्य पूर्ण हो जाएं। अधिकारी निरीक्षण कर लें ताकि वोट मांगते समय कोई शिकायत ना करे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com