भोपाल। नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री और मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के नेता उमा भारती का कहना है कि समाज में सदियों पहले जाति भेद था इसलिए अब जाति आधारित आरक्षण को हटाया नहीं जा सकता। बता दें कि पिछड़ा वर्ग समाज के भी जाति आधारित आरक्षण का विरोध कर रहा है। एससी/एसटी एक्ट के संदर्भ में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह के बयान को सामान्य करार दिया है।
उमा भारती ने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छी बात कही थी कि हम रोटी, रोजगार, गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी की लड़ाई लड़ें। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। सबका ध्यान रखा जाएगा। ध्यान रखने का प्रावधान पहले भी था। मेरा मानना है कि हमारा आज का जो संविधान है वह पर्याप्त है, हमारी रक्षा करने के लिए। हमारे कानून पर्याप्त हैं, नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए।’
उन्होंने कहा कि संविधान सभा ने बहुत ही सुंदर तरीके से हमारे संविधान को बनाया था, उसमें कोई कमी नहीं छोड़ी है। जब सवाल किया गया कि क्या आप आर्थिक आधार पर आरक्षण की पक्षधर हैं, तो उमा ने कहा, ‘इसपर सबका विचार आने दीजिए।’
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com