जनआशीर्वाद यात्रा: सागर, टीकमगढ़, छतरपुर एवं सीहोर का दौरा कार्यक्रम | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 30 सितंबर को सागर, टीकमगढ़, छतरपुर तथा 2 एवं 4 अक्टूबर को सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।

30 सितंबर को मुख्यमंत्री प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर से नरयावली पहंुचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1 बजे नरयावली से निवाड़ी पहुँचकर मंचसभा, 2.15 बजे निवाडी से बडा मलहरा में मंचसभा, 4 बजे बडा मलहरा से रजपुरा, घिनौची, मुंगवारी होते हुए गुलगंज तिगड्डा में रथसभा, 5 बजे गुलगंज तिगड्डा से बिजावर पहुँचकर मंचसभा, 6.30 बजे बिजावर से नहगांव तिगड्डा, रधोली तिगड्डा होते हुए मातगंुवा पहुँचकर रथसभा, 7.15 बजे मातगुंवा से चौका, पराचौकी होते हुए ढडारी में रथसभा, 8 बजे ढडारी से ललौनी, बगौता होते हुए छतरपुर में विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप रात्रि विश्राम खजुराहो में करेंगे।

2 अक्टूबर को श्री चौहान प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा नांदनेर पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.40 बजे नांदनेर से जोनतला होते हुए बक्तरा पहुँचकर मंचसभा, 2 बजे बक्तरा से गादर पहुँचकर रथसभा, 2.30 बजे गादर से खोहा में रथसभा, 3.15 बजे खोहा से डोबी पहुँचकर रथसभा, 4.15 बजे डोबी से नीमटोन होते हुए डंुगरिया में रथसभा, 5 बजे डंुगरिया से शाहगंज पहुँचकर मंचसभा, 7 बजे शाहगंज से बुधनी पहुँचकर मंचसभा, 9 बजे बुधनी से बायां पहुँचकर रथसभा, 10 बजे बायां से सलकनपुर में रथसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम सलकनपुर में करेंगे।

4 अक्टूबर को श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11 बजे रेहटी पहंुचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.45 बजे रेहटी से सतराना होते हुए चकल्दी पहुँचकर मंचसभा, 2.45 बजे चकल्दी से लाडकुई में मंचसभा, 4.30 बजे लाडकुई से छिदगांव होते हुए नसरूल्लागंज पहुँचकर मंचसभा, 6 बजे नसरूल्लागंज से गिल्लौर पहुँचकर रथसभा, 7 बजे गिल्लौर से गोपालपुर पहुँचकर विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप गोपालपुर से भोपाल रवाना होंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!