भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले आधा दर्जन से ज्यादा बड़े सरकारी कार्यक्रम अधर में हैं। इन कार्यक्रमों में माननीय मंत्रीगण मुख्य अतिथि के तौर पर आने वाले थे परंतु अब संशय की स्थिति बन गई है कि वो आएंगे या नहीं। मंत्रियों की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है कि वो निश्चित रूप से आ रहे हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश में सोमवार के बाद से लगभग वो सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं जिसमें सांसद या मंत्री आने वाले थे। यह स्थिति कम से कम 6 सितम्बर तक रहने की उम्मीद है। शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ज्यादातर जिला प्रशासन स्तर पर हैं या सामाजिक संस्थाएं करा रहीं हैं। इनमें मुख्य अतिथि कौन तय हुए और वो आ रहे हैं या नहीं यह तो पता नहीं चल पा रहा है परंतु...
मध्यप्रदेश में सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले कुछ बड़े आयोजनों के बारे में खबर आ रही है। जिस आयोजनों के लिए विधिवत निमंत्रण पत्र छपकर वितरित हो चुके हैं, उनके बारे में अब कहा जा रहा है कि निश्चित नहीं हैं कि मंत्रीजी आएंगे या नहीं। ये वो सभी आयोजन हैं जिनमें शिक्षकों को सरकारी सम्मान दिया जाना है। प्रशासन या सरकार की तरफ से कार्यक्रम स्थगित किए जाने की कोई सूचना नहीं है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com