भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी 27 एवं 28 सितम्बर, 2018 को मप्र आ रहे है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनका आधिकारिक दौरा कार्यक्रम जारी किया है।
27 सितम्बर के कार्यक्रम
11:10 बजे चित्रकुट में मंदिर के दर्शन।
दोपहर 12 बजे: चित्रकूट में कार्नर मीटिंग
चित्रकूट के बाद सतना रवाना।
दोपहर 2:10 बजे सतना में आमसभा।
दोपहर 3:15 बजे बस से रीवां रवाना।
शाम 5 बजे रीवा शहर में रोड़ शो।
शाम 6:30 बजे सिरमोर सर्किल रीवा में आम सभा।
28 सितम्बर के कार्यक्रम
सुबह 11 बजे बस से रवाना होकर 11.20 बजे सैपुर मोड,
प्रातः 11:50 बजे ग्राम बरोन,
दोपहर 1 बजे बैंकुंठपुर में मीटिंग,
दोपहर 3:25 बजे लालगांव में कार्नर मीटिंग,
शाम 4:45 बजे कार्नर मीटिंग चुमारी (विधान सभा त्योंथर जिला रीवा)
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com