भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हो रहे भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में कुछ प्रशासनिक अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारी भी कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। इनमें से कुछ के फोटो लीक हो गए हैं। भोपाल नगर निगम के कुछ अधिकारियों की पहचान हो गई है। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।
दरअसल चुनाव आयोग को व्हाटसएप पर निगम अधिकारियों के खिलाफ एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने निगम से जवाब मांगा है। वहीं चुनाव आयोग ने इस मामले पर जांच के आदेश देते हुए, रिर्पोट आने के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
कांताराव ने कहा कि उन्हें व्हाटसएप पर एक फोटो प्राप्त हुआ था जिसमें किसी एक पार्टी की बैठक में दो तीन अधिकारी के बैठने की शिकायत है। शिकायत में तीनों अधिकारी नगर निगम के सरकारी अफसर बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह इसकी मामले की जांच कराएंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com