भोपाल। गुरूवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा की शुरुआत कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेकर की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल आए और गांव तथा किसानों की चिंता करने लगे। उन्होंने कभी गांव की पगडंडियां नहीं देखी, खेत नहीं देखे, उन्हें किसानों की चिंता हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को यह तो पता नहीं कि मिर्ची जमीन में ऊगती है या ऊपर, वह क्या किसानों की बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गरीब और किसानों के लिए मैंने खजाने का मुंह उन की ओर मोड़ दिया है। अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा 70 साल में 50 साल तक कांग्रेस ने प्रदेश पर राज्य किया लेकिन हमारे प्रदेश को उन्होंने बीमारू राज्य का तमगा दिला दिया। भाजपा सरकार ने प्रयास करके बीमारू राज्य को विकसित बनाया है और अब उसे हम समृद्ध प्रदेश बनाने के प्रयास कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com