उच्च माध्यमिक शिक्षक परीक्षा के भर्ती नियमों में विसंगति के कारण प्रदेश के लाखों आवेदक संशय में हैं। पीईबी ने वर्ग एक के पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए लेकिन रनिंग बीएड वाले आवेदकों को मान्य नहीं किया जबकि केंद्रीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में रनिंग बीएड को मान्य किया है।
प्रदेश में लगभग 500 कॉलेज हैं इनमें 20 हजार आवेदक बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं जिनमें से 10 हजार आवेदक बीएड फायनल ईयर में हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2011 की संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में रनिंग बीएड वाले छात्रों को भी परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया था। पीईबी के अफसर इसे स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश बता रहे हैं।
राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि विभाग द्वारा एेसे नियम बनाए गए हैं जिनसे सभी आवेदकों को अवसर मिले। हमारी कोशिश है कि सितंबर में ही फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाए। आवेदकों की शिकायतों पर विचार करने के बाद सुधार करेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
प्रदेश में लगभग 500 कॉलेज हैं इनमें 20 हजार आवेदक बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं जिनमें से 10 हजार आवेदक बीएड फायनल ईयर में हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2011 की संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में रनिंग बीएड वाले छात्रों को भी परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया था। पीईबी के अफसर इसे स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश बता रहे हैं।
राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि विभाग द्वारा एेसे नियम बनाए गए हैं जिनसे सभी आवेदकों को अवसर मिले। हमारी कोशिश है कि सितंबर में ही फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाए। आवेदकों की शिकायतों पर विचार करने के बाद सुधार करेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com