राजमाता सिंधिया जन्म शताब्दी समारोह के संभागीय प्रभारी नियुक्त | MP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अपनी प्रेरणापुंज राजमाता स्व. विजयराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष को समारोहपूर्वक मनाएगी। राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत उनके जन्मदिवस 12 अक्टूबर से होगी। इस दिन सभी जिलों में टाऊन हॉल सभाएं आयोजित की जाएंगी। जन्म शताब्दी वर्ष से संबंधित आयोजनों के लिए प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने संभागीय प्रभारियों की नियुक्ति की है।

संभागीय प्रभारियों में श्रीमती ममता भदौरिया को चम्बल, श्रीमती सुमन शर्मा को ग्वालियर, श्रीमती ज्योति दुबे को सागर, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं विजया चोपड़ा को रीवा, श्रीमती सुषमा जैन एवं शबनम खान को जबलपुर, श्रीमती मनीषा पदराम एवं सत्यभामा गुप्ता को शहडोल, श्रीमती माया नारोलिया को नर्मदापुरम, श्रीमती आशा सेंगर को भोपाल, सुश्री श्रेष्ठा जोशी को इंदौर एवं श्रीमती सुषमा आर्य तथा बबीता परमार को उज्जैन संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने संभागीय प्रभारियों से 12 अक्टूबर को होने वाली टाऊन हॉल सभाओं के संबंध में जिला स्तर पर 8 अक्टूबर तक बैठकों का आयोजन कर जिला अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्यों, मंडल अध्यक्षों तथा मंडल महामंत्रियों से चर्चा करने का आग्रह किया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });