भोपाल। प्रदेश सरकार पुराने शिक्षकों के पद अगले सप्ताह अपग्रेड करने जा रही है, स्कूल शिक्षा विभाग सूत्र बताते है कि शिक्षक दिवस पर यह तोहफा प्रदेश सरकार शिक्षकों को दे सकती है, उल्लेखनीय है विगत ढाई वर्षो से यह मामला शासन स्तर पर फाइलों में लंबित है, विगत 8 माह पूर्व 23 दिसम्बर को मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र नरुसुल्लागंज में शिक्षकों को वेतन अनुरूप पदनाम देने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के वावजूद पद अपग्रेडेशन के मामले में कोई नीति न होने से वित्त विभाग की बार बार असहमति के कारण यह मामला आगे नही बढ़ पा रहा था।
नाराज प्रदेश भर के हजारों शिक्षकों ने विगत 29 जुलाई को होशंगाबाद से पैदल यात्रा कर बुदनी में डेरा डाल धरना शुरू कर दिया था, हालाँकि प्रदेश सरकार प्रतिनिधियों के मनाने के बाद शिक्षकों ने आन्दोलन स्थगित कर दिया था, इस मुद्दे को लेकर पिछले ढाई बर्षो से संघर्षरत और अपने ही मंच से मुख्यमंत्री से घोषणा करवाने वाले शिक्षक सवर्ग संगठन समग्र शिक्षक संघ म.प्र. के प्रदेशाध्यक्ष सुरेशचन्द्र दुबे और संगठन प्रमुख मार्गदर्शक रामनारायण लहरी के अनुसार समग्र संगठन की अथाह मेहनत का ही परिणाम है कि शिक्षकों को पहले असंभव सा लगने वाला तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान मिला और अब वित्त से 3 बार अमान्य होने के बाद भी सामान्य प्रशासन और विधि के शिक्षक हितैषी अभिमत के आधार पर प्रदेश के शिक्षको को पदोंन्नयन का लाभ मिलने जा रहा है, गोविन्द शर्मा ने कहा यह संगठन की दूसरी बड़ी उपलब्धि होगी।
संघ के प्रदेश महामंत्री और संगठन के प्रवक्ता संजय तिवारी, अशोक बुनकर, के अनुसार पदोंन्नयन का प्रस्ताव केविनेट में पारित होने के बाद शिक्षा विभाग के योग्यता रखनेवाले कुल 33199 और जनजातीय के 15867 सहायक शिक्षको, शिक्षको और प्राथमिक एवं माध्यमिक प्रधानपाठको को क्रमश: उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधानध्यापक माध्यमिक तथा व्याख्याता बनने का अवसर मिलेगा, हालाँकि जनजातीय विभाग के शिक्षको को यह लाभ शिक्षा विभाग के अनुसरण के आधार पर अगली एक दो केबिनेट उपरान्त मिल पायेगा, इस हेतु जनजातीय विभाग ने भी तैयारी कर रखी है, शिक्षा के समतुल्य जनजातीय विभाग के शिक्षको को भी लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com