---------

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बस शुरू होने वाले है: शिवराज सिंह | MP TEACHER RECRUITMENT

शहडोल/सीधी। शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बस शुरू ही होने वाली है। यह इसी महीने शुरू होगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कही। वो शनिवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में सभा को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि 5 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने की संभावना है और इसे चुनावी भर्ती कहा जा रहा है। 

सीएम ने ब्यौहारी क्षेत्र के लिए 116.78 करोड़ की लागत से बनने वाली हिरवार माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण की आधारशिला रखी। वहीं भन्नी माइक्रो सिंचाई परियोजना की घोषणा की। यह जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना होगी। उधर, सीधी में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी और सिंगरौली जिले के बैगा आदिवासियों को हर माह 1000 रुपये की पोषण आहार सहायता दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के साथ प्रदेशवासियों की जिंदगी में खुशहाली लाने के ठोस इंतजाम किए हैं। उन्होंने संबल योजना, बकाया बिजली बिल माफी योजना, सौभाग्य योजना तथा कृषि विकास एवं कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे अधिकारपूर्वक इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });