भोपाल। 6 साल के लम्बे इंतजार के बाद अंतत: मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया। आवेदन 11 सितम्बर से 25 सितम्बर तक भरे जा सकते हैं। आवेदन पत्र में 30 सितम्बर तक संशोधन किए जा सकते हैं। परीक्षाएं चुनाव के बाद 28 दिसम्बर से शुरू होंगी। उम्मीद है ये परीक्षाएं कम से कम एक महीने तक चलेंगी।
रिक्त पदों की संख्या: उच्च माध्यमिक शिक्षक 17000 रिक्त पद, वेतन 36200, भत्ते अतिरिक्त।
आयुसीमा: पुरुष आवेदन 40 वर्ष, महिला आवेदक 45 वर्ष।
200 दिवस सेवाएं देने वाले अतिथि शिक्षकों को आयुसीमा में 9 साल की छूट।
शेष नियम व शर्तें नियमपुस्तिका के लिए यहां क्लिक करें
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया ने भोपाल समाचार को बताया कि फिलहाल उच्च माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के लिए नियम प्राप्त हुए थे अत: विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जैसे ही माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक के भर्ती नियम प्राप्त होंगे, उनके विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे।
mp-uchch-madhyamik-shikshak-patrata-pareeksha-vigyapan-2018
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com