भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की यात्रा पहले से ही निकल रही है और आज भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।इस रैली में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान किया कि 12 अक्टूबर को बीजेपी राजमाता का जन्मदिवस मनाएगी। अमित शाह ने रैली में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करने की अपील की।
BJP अध्यक्ष बोले कि आज यहां पर 5 लाख से अधिक कार्यकर्ता आए हैं हर किसी को 3-3 लोगों से नमो ऐप डाउनलोड करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार NRC बनाकर देश में घुसपैठियों को बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि असम में अभी सिर्फ शुरुआत की है और कांग्रेस ऐसे चिल्ला रही है जैसे नानी मर गई हो।
अपने मोबाइल में अभी नमो एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
अपने मोबाइल में अभी नमो एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें